कटिहार में मवेशी तस्करी के आरोप में 6 गिरफ्तार, 33 जिंदा और 3 मृत मवेशी जब्त

 


कटिहार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में मवेशी तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और 33 जिंदा और 3 मृत मवेशी जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि दो मिनी ट्रक, जिनमें मवेशी लदे हुए थे, को लाभा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर रोका गया। ट्रकों में लदे मवेशी सेमापुर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में सोयबूर रहमान, राजुल हक, सरुख खान, मो यूनुस, मो अशरफुल और मोहम्मद करीम शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पशु तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें कटिहार जेल भेज दिया गया है।

रोशना थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि यह कार्रवाई मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में कई मामले दर्ज किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस घटना के साथ, कटिहार पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक और कदम बढ़ाया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मवेशी तस्करी के खिलाफ अपनी जानकारी साझा करें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में मदद करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह