कस्तूरबा बालिका विद्यालय के परीक्षा शुल्क का लाखो रुपये का गबन, दो गिरफ्तार

 




पूर्वी चंपारण,09दिसबंर(हि.स.)। रक्सौल के कस्तूरबा बालिका विद्यालय की एक हजार छात्राओं का परीक्षा व रजिस्ट्रेशन शुल्क का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।एक साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन की 11 लाख 15 हजार की राशि गबन करने से हजारो छात्राओ का भविष्य अधर में लटक गया है।वही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

मामला रक्सौल के राजकीय कस्तूरबा प्लस टू माध्यमिक विद्यालय का है। जहां विद्यालय के एचएम की लापरवाही से हजारो छात्राएं 2024 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से वंचित हो जाएंगी। हालांकि इस मामले का सामने आने के बाद एचएम अजय कुमार श्रीवास्तव ने मनोकामना साइबर के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके बाद रक्सौल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर कैफे संचालक राजेश आर्य व उनके पुत्र अभिषेक आर्य को अपने गिरफ्त में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने मनोकामना साइबर कैफे के संचालक पर आरोप लगाया है कि 2023 के 10th के 745 छात्राओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 6 लाख 52 हजार 298 एवं 12वी के 210 छात्राओ के लिए फॉर्म भरने के 2 लाख 57 हजार 500 तथा नवम वर्ग के 643 छात्राओं के पंजीकरण का 2 लाख 5 हजार 760 रुपये यानी कुल 11 लाख 15 हजार 558 रुपये गबन कर लिया है।बताया है,कि स्कूल में कंप्यूटर न होने के कारण साइबर कैफे को इसकी जिम्मेदारी दी गयी,जिसने इसमे फर्जीबाड़ा किया गया।हालांकि पूरे मामले का खुलासा परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीतने के बाद होने के कारण स्कूल प्रबंधन भी सवालो के घेरे में है।

प्रधानाध्यापक अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले की जानकारी के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियंत्रक पटना को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। साइबर संचालक पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार अविनाश की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश /चंदा