नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत कार्यपालक सहायकों ने डीएम को दिया आवेदन
पूर्वी चंपारण,21 जून(हि.स.)। कार्यपालक सहायक के रिक्त पद पर बेल्ट्रॉन से डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षारत कार्यपालक सहायको ने शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया। दिए गये आवेदन में प्रतीक्षारत कार्यपालक सहायको ने जिलाधिकारी से अधियाचना बेल्ट्रॉन को भेजने का आग्रह किया है।
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 4551 दिनांक 06.12.2023 को उपर्युक्त विषय एवं प्रासगिक पत्र के संदर्भ में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक-4551 दिनांक-06.12.2023 के द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में कार्यपालक सहायक के स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद पर बेल्ट्रॉन से डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा प्राप्त किये जाने का आदेश निर्गत है। ज्ञात हो कि सभी प्रतीक्षारत कार्यपालक सहायक बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा 5 जुलाई 2023 द्वारा उत्तीर्ण अभ्यार्थिगण है। अनलोगों ने सभी विभागों से कार्यपालक सहायक के रिक्त पदों की अधियाचना कर बेल्ट्रॉन को भेजने की मांग किया है ताकि सभी (प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक जो पिछले 04 वर्षों से नियोजन के आश में बैठे हुए हैं,उनका नियोजन हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा