कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई आस्था की डूबकी

 






पूर्वी चंपारण,27नवंबर(हि.स.)।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले में बहने वाली प्राय:सभी नदियो में लोगो ने आस्था की डूबकी लगायी। मुख्य रूप से सिकरहना(बूढी गंडक) व नारायणी(गंडक) व बागमती नदी के किनारे श्रद्धालु रविवार की रात्रि से हीं दूर-दूर से आकर नदी किनारे डेरा जमाए हुए थे।जहां सोमवार को अहले सुबह से हीं लोगों ने डुबकी लगाना शुरू कर दिया।

जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर नदी के किनारे बेरकेटिंग करायी गई थी।साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगा कर पैनी नजर रखी जा रही थी।इसके साथ ही पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर की भी तैनाती की गयी थी। लोग नदी में स्नान कर इष्टदेव को नमन कर दान-पुण्य कर रहे थे। दूर-दराज से आने वाले लोगों को रहने के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई थी।इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया था। सिकरहना व गंडक नदी के किनारे भव्य मेला लगा हुआ था।खास कर छोटे बच्चों ने मेला का भरपूर आनंद लेते दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा