कार्तिक पूर्णिमा को लेकर नदी घाटों में रही पुलिस की तैनाती
किशनगंज,27नवंबर(हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा में स्नान को लेकर सोमवार को जिले के नदी घाटों के पास सुरक्षा के मद्देनजर क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती रही। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर नदी-घाटों में भीड़ जुटी थी।
स्नान के लिए सबसे ज्यादा भीड़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ओदरा स्थित डोंक नदी व अन्य प्रखंडो में महानंदा नदी के पास जुटी थी। यहां डोंक नदी में स्नान के बाद श्रद्धालु ओदरा में प्रसिद्ध माता काली व अन्य देवी देवताओं के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। यहां काली पूजा के दिन से मेला लगाया जाता है। जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है।
सुरक्षा को लेकर एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। घाट के पास पूर्व से ही चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। महिला से छेड़खानी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। गहराई वाले क्षेत्र में बांस बल्ले की बैरिकेटिंग लगवायी गई थी। ताकि स्नान के दौरान लोग गहराई में न जाएं।
सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह स्वयं व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। नांव के परिचालन पर भी पुलिस की नजर थी। नांव में क्षमता से अधिक सवारी न हो यह भी ध्यान दिया जा रहा था। एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा