कारगिल कप क्रिकेट टुर्नामेंट के दुसरे क्वार्टर फाइनल पताही ने पकड़ीदयाल को हराया

 


पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)।कारगिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पताही की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पकड़ीदयाल को 20 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबला रोमांचक रहा और दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

टॉस जीतकर पकड़ीदयाल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पताही की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पताही की पारी की रीढ़ बने जाफर आलम ने आक्रामक अंदाज में 58 रन की शानदार पारी खेली, वहीं मतलूब आलम ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की। पकड़ीदयाल की ओर से पिंटू ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके, लेकिन अन्य गेंदबाजों को खास सफलता नहीं मिली।

166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पकड़ीदयाल की टीम शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से रन गति बनाए नहीं रख सकी। पूरी टीम 16 ओवर में 146 रन ही बना सकी। पताही की ओर से गेंदबाजी में संजीव ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जबकि मतलूब आलम और जाफर आलम ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस तरह पताही की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मतलूब आलम और जाफर आलम को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्हे समाजसेवी मुरारी सिंह एवं चंदन सिंह ने पुरस्कृत किया।

मुकाबले की कमेंट्री रविन्द्र और आकाश ने की, जबकि अंपायर की भूमिका अनुराग और मंटू सिंह ने निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार