कनकई सभागार एवं महानंदा सभागार का प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Jul 5, 2024, 17:16 IST
किशनगंज,05जुलाई (हि.स.)। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, किशनगंज मो. जमा खां एवं जिलाधिकारी, तुषार सिंगला ने शुक्रवार को डीआरडीए परिसर स्थित कनकई सभागार एवं समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार का उद्घाटन फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों सभागार के बन जाने से विभागीय बैठक करने में काफी सहुलियत होगी। इसका निर्माण भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा कराया गया है। दोनों सभागार तकनीकी रूप से सभी सुविधाओं से युक्त है। इसमें एक साथ लगभग 100 आदमी के बैठने की व्यवस्था हो पायेगी। इस अवसर पर बिहार विधानसभा सदस्य ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, उप विकास आयुक्त सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा