जिला स्थापना दिवस पर काली मंदिर में लगा महाभोग, मंदिर को दिया गया लाइटिंग से भव्य रूप
अररिया,14 जनवरी (हि.स.)।जिला स्थापना दिवस के मौके पर अररिया का गौरव मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया। इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों को लाइटिंग से भव्य रुप से सजाया गया। वही काली मंदिर में पहुंचे भक्तों ने जिला स्थापना दिवस के मौके पर काफी खुशी जाहिर करते हुए हैप्पी बर्थडे टू यू अररिया को कहा।भक्तों ने मां काली का पूजा-अर्चना किया।
मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि आज अररिया जिला 33 वर्ष का हो चुका है, यह काफी खुशी की बात है। जिला स्थापना दिवस के मौके पर मां काली को महाभोग लगाया गया है। साथ ही मंदिर समेत मंदिर के आसपास सुंदर लाइटिंग से सजाया गया है। जहां हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर काफी खुशी जाहिर की। वही मंदिर पहुंचे भक्त किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, विनीत झा, प्रभात सिंह आदि ने बताया कि अररिया जिला का नाम पूरे विश्व में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से जाना जाता है यह काफी गौरव की बात है। आज पूरे विश्व में अररिया जिला नाम के लिए मोहताज नहीं है। नानू बाबा के द्वारा विश्वस्तरीय मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर बनाया गया है।
जहां मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का नाम लेते ही सभी लोग अररिया का नाम जान जाते हैं। यह जिले लोगों के लिए काफी गौरव की बात है। साथ ही अररिया जिला आपसी सौहार्द के मामले में भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। यह भी काफी गौरव की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल