केशरे हिन्द की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन पर अतिक्रमणकारी कर रहें कब्जा, प्रशासन है बेखबर
पश्चिम चंपारण (बगहा), 13 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय उच्च पथ-727 बगहा-1 मेन रोड़ में स्थित तिवारी टोला क्षेत्र में मौजूद बिहार सरकार केशरे हिन्द की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के आदेश को जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली चलाकर मिट्टी भराई का कार्य लगातार एक सप्ताह से कर रहें हैं।
परन्तु प्रशासन के तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी चर्चा बगहा के चौक चौराहों पर हो रही है। एनएच 727 बगहा - 1मेन रोड़ तिवारी टोला के बिल्कुल सटे बगहा-1 मेन रोड़ में तिवारी टोला क्षेत्र वार्ड नं 24 में बिहार सरकार केशरे हिन्द का एक कट्ठा 13 धूर जमीन खेसरा, 217,219, खाता 346 मौजूद है जिस पर गिद्ध दृष्टि जमीन माफियाओं ने लगा रखा है।
फरवरी माह में जमीन माफियाओं ने जमीन के पश्चिम दिशा से भरना शुरू किया था। जिस पर बगहा- 1अंचल ने अतिक्रमणकारियों पर दिनांक 22 फरवरी 2024 को नोटिस निकालकर कार्रवाई करने के लिए बगहा नगर थाना को कहा था। पर कार्रवाई शिथिल रही। इधर अप्रैल माह में पिछले एक सप्ताह से जमीन भराई पूरब दिशा से अतिक्रमणकारियों द्वारा दिन और रात में ट्रैक्टर ट्राली चलाकर किया जा रहा है।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने एनएच द्वारा सड़क किनारे बनाये गये लाखों रुपये की लागत से बनाये नाला को जगह-जगह ध्वस्त कर दिया है। जबकि प्रशासन के पदाधिकारी गाड़ियों पर बैठकर देखते निहारते जा रहें। परन्तु सभी मौन धारण किये हैं।
उक्त सम्बन्ध में बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह ने कहा हैं कि फरवरी माह की घटना की जानकारी है। इधर की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/गोविन्द