राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


अररिया 17 जनवरी(हि.स.)।स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज इकाई की ओर से आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री आयुष भगत के नेतृत्व में प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना,अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना रहा। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से छात्रों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करना है।

आयोजित प्रतियोगिता को लेकर जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैं। हमारा यह मानना है कि विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनें।

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश राय ने कहा कि आज के युवाओं को मोबाइल और निष्क्रिय जीवनशैली से बाहर निकालकर मैदान से जोड़ना समय की आवश्यकता है। कबड्डी जैसे खेल युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाते हैं।प्रतियोगिता के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर अभाविप के कार्यकर्ता प्रिंस कश्यप, नगर कार्यालय मंत्री अभिनव सुदर्शन, कॉलेज अध्यक्ष सूर्यनंदन ऋषि, कॉलेज मंत्री राज वर्मा, आदित्य झा, अभिनव आनंद एवं विद्यालय प्रशासन एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर