संशोधित किशोर न्यास अधिनियम और पॉस्को एक्ट को लेकर कार्यशाला का आयोजन

 




अररिया, 27 नवंबर(हि.स.)। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में संशोधित किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पॉस्को एक्ट को लेकर सभी थानाध्यक्ष एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के क्षमतावर्धन हेतु सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीएम इनायत खान ,एसपी अशोक कुमार सिंह ने किया।

कार्यशाला में उपस्थित यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन द्वारा बाल संरक्षण को मजबूत एवं सशक्त बनाने पर बल दिया।उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों के अधिकार, पुलिसिंग और बाल संरक्षण, बच्चों की देखभाल, किशोर न्याय प्रणाली इसके संक्षिप्त इतिहास, पॉक्सो, सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के मामले में पुलिस की भूमिका, जेजे एक्ट, आईपीसी, आईटीपी एक्ट आदि से अवगत कराया।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू कुमार रजक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक,डीपीआरओ सोनी कुमारी,बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल, किशोर न्यास परिषद के सदस्य दीपक कुमार वर्मा,यूनिसेफ रिसोर्स पर्सन बंकू बिहारी, मो. शाहिद जावेद, मो. शफीउर रहमान,सुरेश कुमार,संजय कुमार, साकेत श्रीवास्तव, एवं संबंधित पदाधिकारी गण सहित सभी थाना अध्यक्ष एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा