जंगली बंदरो के झुंड ने 10 वर्षीय किशोर को काट-काट कर किया जख्मी
पश्चिम चंपारण, (बगहा), 10 अक्टूबर (हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली बंदरों का आतंक काफी बढ़ चला है।
ग्रामीणों के मुताबिक आये दिन जंगली बंदर किसी न किसी ग्रामीण पर हमला कर जख्मी कर रहे हैं। खाने पीने की वस्तुओं के साथ फसल और कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बजार निवासी सम्मान गुप्ता, उम्र लगभग 10 वर्ष , पिता सुमन गुप्ता अपने घर के छत पर खेल रहा था, तब तक जंगली बंदरों के झुंड ने अचानक उस किशोर पर हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी किशोर को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये, जहां डा.सीमा गिरी द्वारा जख्मी किशोर का प्राथमिक उपचार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी