जोकीहाट में एक शराब तस्कर 23 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

 




अररिया 18दिसंबर(हि.स.)।अररिया जिला पुलिस की एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम ने जोकीहाट थाना पुलिस के साथ मिलकर जोकीहाट में एक शराब तस्कर को 23 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।

एएलटीएफ की टीम को यह गुप सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से शराब को तस्करी कर ले जा रहा है।सूचना पर एएलटीएफ टीम ने जोकीहाट थाना पुलिस को सूचित करते हुए नाकेबंदी कर युवक को धर दबोचा।पुलिस ने शराब तस्कर को अपने कब्जे में लेने के बाद जब उनके बाइक की तलाशी ली तो अलग अलग ब्रांड के 23 लीटर अंग्रेजी विदेशी ब्रांड के शराब को बरामद किया गया।पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा