आईटीआई प्रवेश परीक्षा को लेकर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक
सहरसा,08 जून (हि.स.)। स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को एक पाली में आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण/परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये।
रविवार को एक पाली में 11.00 बजे पूर्वाहन से 01.15 बजे अपराह्न तक जिला के कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। शांति पूर्ण वातावरण परीक्षा के पारदर्शी आयोजन हेतु कुल छह गश्तीदल दण्डाधिकारी,तीन उड़नदस्तादल दण्डाधिकारी, 27 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 37 केन्द्र प्रेक्षक एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई हेै। परीक्षा में लगभग 5764 विधार्थियों के भाग लेने की संभावना है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,केन्द्राधिक्षक को प्राप्त निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,सहरसा एवं अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय /चंदा