जोगबनी पुलिस ने छापेमारी करते हुए नदी के किनारे खनन करते जेसीबी मशीन सहित छह ट्रैक्टर किया जब्त
Mar 14, 2023, 17:17 IST
अररिया 14मार्च(हि.स.)। जोगबनी थाना पुलिस ने मीरगंज के समीप परमान नदी के किनारे अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन सहित छह ट्रैक्टर को जब्त किया। जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल के द्वारा मीरगंज परमान नदी किनारे खनन के लिए उपयोग किये जाने वाले जेसीबी मशीन और एक बिना नंबर के ट्रैक्टर सहित कुल छह ट्रैक्टरों को जब्त किया।
मामले को लेकर जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग को सूचना देकर ये करवाई किया गया है।खनन विभाग अपने नियमानुसार अनुसार सभी पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि वसूल करेगी।पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल