जोगबनी कस्टम ने 201 बोरा प्याज तथा 11 सौ कार्टून दवा सहित एक ट्रक किया जब्त

 




अररिया,28 दिसम्बर (हि.स.)।

भारत से प्याज निर्यात पर लगी रोक से इन दिनों भारत नेपाल खुली सीमा के रास्ते से प्याज की तस्करी चोरी छिपे होने का मामले का खुलासा हो रहा है। इसी कड़ी में आईसीपी के रास्ते 1100 कार्टून मवेशियों का दवा लदे ट्रक पर 201 बोरा प्याज अवैध तरीके से नेपाल भेजे जाने के प्रयास को जोगबनी कस्टम टीम ने विफल कर दिया।

इस संबंध में जोगबनी कस्टम कार्यालय के एडमिन रितेश कुमार ने बताया कि आईसीपी के रास्ते प्याज लदी ट्रक नेपाल जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच हेतु ट्रक को पकड़ जोगबनी कस्टम कार्यालय परिसर लाया गया। जहां जांच पड़ताल के बाद 201 बोरी प्याज और करीब 1100 कार्टून मवेशियों का दवा बरामद हुआ।

बरामद सभी सामग्री एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया।जिसकी अनुमानित कीमत ट्रक सहित 86.68 लाख आंकी गई ।एडमिन ने बताया कि अन्य अनुसंधान जारी है। दवा लदी ट्रक पर प्याज की बोरी लोड कर नेपाल भेजे जाने की योजना तस्कर की थी, जिसे जोगबनी कस्टम ने जाचो-परांत तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जोगबनी कस्टम ने शंका के आधार पर आईसीपी के रास्ते नेपाल जा रहे प्याज लदी एक ट्रक को पकड़ा तथा आवश्यक कागजात जांच हेतु कस्टम यार्ड परिसर लाया गया। जहा जांच के बाद गुरुवार को जोगबनी कस्टम के अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक किया गया। वही जानकारों की माने तो इन दिनों जोगबनी के खुली सीमा से प्याज को अवैध तरीके से भारत से नेपाल भेजा जा रहा है।

प्याज को अवैध तरीके से नेपाल भेजे जाने से सीमावर्ती इलाकों में प्याज के कीमतों में कमी नही हो रही है। लोग अभी भी ऊंचे कीमतों पर प्याज खरीदने को विवश हैं। बताया जा रहा है कि प्याज़ के निर्यात पर प्रतिबंध लगने से नेपाल में प्याज महंगी होने के साथ ही यहां पर इसकी मांग में भी बढ़ोतरी हुई है।नेपाल में महंगे प्याज की आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए सीमा से अवैध तरीके से प्याज नेपाल भेजा जा रहा है।इससे तस्कर यहां से प्याज खरीदकर नेपाल पहुंचाकर वहां महंगे कीमत पर बेच अच्छा खासा लाभ कमा कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द