जीविका ने लखपति जीविका दीदियो को किया सम्मानित

 


बेतिया, 25 अगस्त (हि.स.)। लखपति दीदी को सम्मानित करने के लिए लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन पश्चिम चंपारण जिले के सभी 57 संकुल संघों और 6 एफ. टी. आई. सी. कार्यालय में रविवार को किया गया. प्रधान मंत्री द्वारा देश के सभी प्रांतों से आयी लखपति दीदी को संबोधित महाराष्ट के जलगांव जिले में किया गया किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया. पश्चिम चंपारण जिले की लखपति दीदियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने अपने संकुल संघों के कार्यालय से देखा. प्रधान मंत्री ने जानकारी दी पूरे देश मे 3 करोड़ दीदी लखपति दीदी की श्रेणी मे शामिल हो चुकी है। दीदियों को बैंक से आसानी से कर्ज मिल रहा है जिससे उन्हें स्वरोजगार करने का रास्ता हमवार हुआ हैं।

बेतिया सदर ब्लॉक के एफ. टी. आई. सी कार्यालय मे भी एक आयोजन किया गया. जहां प्रधान मंत्री के संबोधन के बाद उपस्थित दीदियों को जिला परियोजना प्रबंधक आर के निखिल ने बतया की इस जिले की लाख पति दीदी की श्रेणी से भी एक कदम आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने जनकारी दी कि जिले मे 115056 दीदी लखपति दीदी और उससे आगे की श्रेणी में आ चुकी हैं चुकी हैं. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाली दीदियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।

इस मौके पर बानू छापर पंचायत की रेणु देवी ने जानकारी दी कि वह काजल जीविका स्वयं सहायता समूह से दीदी 20 16 से जुड़ी और उन्होंने समुह के 1 5000 रुपया से कर्ज ले कर कुछ अपनी तरफ से पैसा लगा कर एक गाय खरीदा,और उसी की आमदनी से एक वर्ष में एक गाय से चार गाय खरीद ली।दीदी यहां तक की नहीं रुकी उन्होंने बेतिया में एक डेयरी की दुकान खोली जिससे उनकी आमदनी और भी बढ़ गयी है।

दीदी ने अपनी उद्यमिता का परिचय देते हुए पी. एम एफ एम ई योजना के अंतर्गत 5. 60 रुपया कर्ज ले कर आटा, सत्तू, बेसन, पशु आहार बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की नीव 2023 में रखी हैं। दीदी ने जानकरी दी समूह से जुड़ने के पहले पहले की स्थिति दयनीय थी और आज दीदी अपने उद्यम के एक लाख रुपये मासिक आमदनी दर्ज कर रही है। इस समारोह कार्यक्रम में पूनम देवी, प्रतिमा देवी, सोहरि खातून, जरीना खातून, चंदा खातून को भी सम्मानित किया गया.

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी