जिले में हो रही लगातार बारिश से महानंदा का बढ़ा जलस्तर

 


किशनगंज, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले के महीनगांव पंचायत व दौला पंचायत अंतर्गत फरसा डांगी, नूनिया, गोविंदपुर, बेलवा व पोरला बाड़ी इत्यादि कई गांव बाढ़ से प्रभावित है। जहां लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों तक बाढ़ का पानी पहुच चुका है।

शनिवार को स्थानीय कुछ लोगो ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा बाढ़ के अलर्ट के अनुसार इस प्रकार की बारिश जारी रही तो 2017 जैसी बाढ़ आने की संभावना हो सकती है और अपने घर व सामान छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थानों में पलायन करना पड़ सकता है। महानंदा अपनी उफान को बढ़ाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त करते आगे की ओर अग्रसर बड़ती जा रही हैं। जिससे लोग काफी चिंतन मनन में डूबे हैं कि कहीं उनके घर व जान माल क्षतिग्रस्त ना हो जाए। वहीं दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघटी में रेस्क्यू स्टार्ट हो गया है। वार्ड नंबर 9 से पहली बोट से लोगों को लेकर आ गया है।

आदिवासी टोले में कुछ लोगों ने आने से मना भी किया है लेकिन समझा बुझाकर लोगों को बाहर निकलवाना चालू कर दिया गया है। पहली खेप में महिला और बच्चों को लाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह