जिले में अब तक 8,487 से अधिक मरीजों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 


किशनगंज , 24 मई (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए तकनीकी सेवाओं का विकास महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्यूआर कोड स्कैन एंड शेयर के माध्यम से ओपीडी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिले में अब तक 8,487 से अधिक मरीजों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।0

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक आधुनिक पहल है। जो मरीजों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता, और उनका रजिस्ट्रेशन त्वरित और सरल तरीके से हो जाता है। उन्होंने बताया की एबीडीएम योजना के तहत (डीएचआईएस डिजिटल हेल्थ इंस्टेंसिव स्कीम) के तहत मरीजों का निबंध किया जा रहा है। क्यूआर कोड जारी होने से अब मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची के लिए लंबी लंबी लाइनों में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा अब मरीज अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे संबंधित डाक्टर से आसानी से दिखा सकते हैं।

डॉ. राजेश कुमार ने बताया की अब तक 8,487 मरीज ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें सिर्फ मई में अब तक 2200 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रति मरीज पंजीयन पर 20 रुपये रोगी कल्याण समिति के खाते में दिए जाते हैं जिससे अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जा सकता है। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा एप के माध्यम से पर्चा बनना शुरू हो गया है। जिसके तहत कई मरीजों द्वारा अभी तक क्यूआर कोड को स्कैन करके पर्चा बनाने शुरु कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में रोजाना करीब 600 से लेकर 1200 तक मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक के पास अपना इलाज कराने कराने आते हैं और ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग- अलग काउंटर हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक पर्चे बनाए जाते हैं, लेकिन लोगों को क्यूआर कोड स्कैन की जागरूकता के अभाव में पर्चा बनवाने के लिए काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द