जिले में 27 नवंबर से संचालित होगा मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण

 


किशनगंज,27नवंबर(हि.स.)। जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा एवं अंतिम चरण सोमवार 27 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिले से लेकर प्रखंडस्तर पर घर घर सर्वे कर ड्यूलिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर का पुनरीक्षण, साइट निर्धारण एवं लक्ष्य सहित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल ने प्रखंड की टीम के साथ अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है।

अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर बल दिया जा रहा है। गौर करे कि तीन चरण में आयोजित होने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहला एवं दूसरा चरण जिले में सफल रहा है। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने बताया कि दोनों चरण के अभियान की उपलब्धियों से उत्साहित स्वास्थ्य विभाग पूर्व की कमियों व खामियों को दूर करते हुए तीसरे चरण में अपनी उपलब्धियों को और बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा है। अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के बीच कार्य व दायित्वों का निर्धारण किया गया है। प्रखंड स्तर पर एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम को अभियान के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। सभी बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ व बीपीएम जीविका को इसके अनुश्रवण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभियान की सफलता को लेकर जिलेभर में सघन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में जिले में कुल 841 चिह्नित स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किये जायेंगे। किशनगंज शहरी क्षेत्र में कुल 48 सेशन साइट निर्धारित किया गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कुल 793 साइट निर्धारित हैं। ।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा