जिले के 142 स्कूलों में चलेगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम
किशनगंज,17जनवरी(हि.स.)। इन दिनों शहर सहित जिले के विभिन्न हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षा पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले के 142 हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालय में होगा। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन अलग अलग विद्यालयों में होगा, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी को डीएम तुषार सिंगला की मौजूदगी में चकला से की गई थी। कुल 142 नोडल पदाधिकारी मौजूदगी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमे बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं व अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।
बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय दौला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक रविशंकर तिवारी स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों से सीधा संवाद कर रहे थे। जिसमें बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक दिन विद्यालय आने की बात कही गई। उन्होंने अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं व अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा