जिले के 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर होगा विकसित, सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

 


किशनगंज,13 सितम्बर(हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और आमजन तक टीकाकरण की पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडो में दो दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित किए जा रहे हैं। यह पहल टीकाकरण सेवाओं को सुगम और अधिक सुलभ बनाने के लिए की जा रही है, ताकि लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए समय पर और व्यापक स्तर पर टीकाकरण सेवाएं प्रदान की जा सकें।

नियमित टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने व सुगमता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नये पहल की शुरुआत की है। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के चिह्नित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जहां सप्ताह में तीन दिन नियमित टीकाकरण की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार के टीकों से गर्भवती महिलाएं व 0 से 05 साल तक के बच्चों को आच्छादित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के इस विशेष पहल से ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा मिलेगा।

नियमित टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने में ये मददगार साबित होगा। टीकाकरण कॉर्नर के तैयारियों का जायजा लेने खुद सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार कोचाधामन प्रखंड के काशिबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुक्रवार को पहुचे। उनके साथ डीपीएम डा. मुनाजिम, डीआईओ डा. देवेन्द्र कुमार ने भी उक्त कार्यो का निरिक्षण किया।

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्रखंड में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिह्नित कर वहां टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया जायेगा। चिह्नित सभी वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिये टीकाकरण से जुड़े सभी उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करायें जायेंगे। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निर्देशक के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त है। जिले में इसके लिये ऐसे वेलनेस सेंटरों को चिह्नित किया गया है। जहां पहले से ही मूलभूत आधारभूत संरचना उपलब्ध है। जरूरी सुविधाओं की पूर्व से उपलब्धता, अधिक जनसंख्या घनत्व वाले वैसे इलाके जहां गर्भवती महिलाएं, बच्चे सहित अन्य लाभार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है।

जिले में ऐसे केंद्रों के चयन को प्राथमिकता दी गयी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शुरुआती चरण में प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किये जायंगे। जहां सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। चिह्नित केंद्रों पर आवश्यक उपकरण, स्टाफ ट्रेनिंग व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू व प्रभावी ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने अपने परिवार व बच्चों के के टीकाकरण के लिये इन केंद्रों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह