जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने की शहरी विकास की समीक्षा
बुडको एलएईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ की संयुक्त बैठक
किशनगंज,07नवंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी,तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शहरी विकास की समीक्षा बैठक संयुक्त रूप से बुडको, एलएईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ मंगलवार को आहूत की गई।
बैठक में बहुत सारे भवन/घर में शैचालय, जो उपयोग नहीं हो रहे है उसका डाटा बनाने का निर्देश दिया गया। हर घर नल-जल निश्चय योजना 99.08% पूर्ण है, इसमें 20843 घर शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शैचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की तैयारी की जा रही है। नाली-गली निश्चय योजना शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है।
शहरी क्षेत्र में जर्जर सड़को की मरम्मती करवाने का निदेश दिया गया। शहरी क्षेत्र में राजस्व संग्रहण को बढ़ाने तथा इससे सम्बन्धित विभाग को गाइडलाइन निर्गत करने हेतु निर्देश दिया गया। शहर के चौक-चौराहे को स्वच्छ तथा सुन्दर करने का निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा