जिला प्रशासन के सहयोग से रोका गया बाल विवाह
किशनगंज,10मई(हि.स.)। गाछपाड़ा पंचायत में प्रशासन के सहयोग से एक 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची का बाल विवाह शुक्रवार को रुकवाया गया। इसके लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन की सहयोग से चल रहे जन निर्माण केंद्र की टीम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि सदर थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा पंचायत अंतर्गत टेंगरमारी में नाबालिग बच्ची का बाल विवाह कराया जा रहा है।
सूचना के बाद संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मो. मुजाहिद आलम ने मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को दिया। सूचना मिलते ही उन्होंने बाल विवाह को रोकने के लिए एक टीम गठित कर जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, जन निर्माण केंद्र की टीम, चाइल्ड हेल्प लाइन और सदर थाना को इसे रोकने का आदेश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने स्थल पर पहुंचकर होने वाले बाल विवाह को रोका।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा