ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का उद्घाटन
किशनगंज,06दिसंबर(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का शुभारंभ किया। गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में जिला एवं अनुमंडल स्तर पर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का निर्माण किया जाना है, जो आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा से तीन माह पूर्व तक कार्यरत रहेगा। जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर इसकी स्थापना अनुमंडल कार्यालय में ही की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का उद्देश्य ईवीएम/वीवीपेट के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ई.वी.एम. से परिचित कराना एवं उनमें जागरूकता बढाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा बताया गया कि ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर पर ई.वी.एम. सेट ऑन मोड में रखा गया है, जहा कोई भी आम नागरिक सभी कार्यालय दिवस में कार्यालय अवधि में ई.वी.एम./वी.वी.पैट एवं वोटिंग प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए वहाँ उपलब्ध ई.वी.एम. में मत डालकर मतदान प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं। ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर के उद्घाटन के क्रम में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकरी, लतीफुर्रहमान, अपर अनुमंडलाधिकारी साकेत सुमन सौरव, डीपीआरओ रंजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रवीण जहां अवर निर्वाचन पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा