डीएम की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
किशनगंज , 27 सितम्बर(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई । बैठक में डीएम के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अवैध खनन न हो।
डीएम ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है उसकी सहायता लेने के लिए जहां अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो उस पर त्वरित कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2024 से 26 सितम्बर 2024 तक कुल 286 छापेमारी की गई जिसमें 171 वाहनों को जब्त किया गया है। आठ प्राथमिक की दर्ज की गई और 242 लाख रुपये के दंड के रूप में वसूली की गई।
जिलाधिकारी के द्वारा खनन पदाधिकारी को अक्टूबर माह से ईट-भट्ठे के रॉयल्टी शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी कार्य विभाग को निर्देशित किया गया कि योजनावर रॉयल्टी और सिंगनेरेजी फीस का रिपोर्ट जमा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराए। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 1140.32 लाख का राजस्व संग्रह किया गया है। बालू में इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 358.13 लाख का राजस्व प्राप्ति हुआ है। जिले में कुल 169 ईट-भट्ठे का संचालन किया जा रहा है जिसमें इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध 3.27 लाख का राजस्व प्राप्ति हुआ है। कार्य विभाग में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध 534.30 लाख राजस्व की वसूली की गई है। बैठक में डीडीसी, एडीएम, खनिज विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह