झांटीबाड़ी गांव की सड़क जर्जर
Aug 22, 2024, 18:51 IST
किशनगंज, 22 अगस्त (हि.स.)। ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत के झांटीबाड़ी गांव की ये जर्जर सड़क कई गांवों को गंभीरगढ़ चौक से जोड़ती है। मुखिया चुनाव के तकरीबन तीन वर्ष बीत गए लेकिन ये सड़क न तो मरम्मती करवायी गई और न तो नया सड़क बनवाया गया।
जर्जर सड़क की वजह से लोगों को मंगली हाट, ओलमेची होते गंभीरगढ़ जाना पड़ता है जिससे लोगों को तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर का घुमाव होता है। उक्त सड़क को लेकर जनप्रतिनिधि भी गंभीरता दिखाते नज़र नहीं आते हैं। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को भी दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी