जीविका दीदी अब निभा रही हैं एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों में साफ़ सफाई की जिम्मेदारी

 


बेतिया, 09 जनवरी (हि.स)। पश्चिम चंपारण जिले में जीविका दीदी सभी 8 अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालयों में साफ़ सफ़ाई की जिम्मेदारी सम्भाल ली है।

इसके अंतर्गत जीविका दीदीयों ने छात्रावास और विद्यालय प्रांगण के सफाई का काम शुरू कर दिया है। काम की शुरुआत करने से पहले जीविका दीदीयों ने मनमोहक रंगोली बना कर इस काम की शुरुआत की। इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि नयी दिशा निर्देश के अनुसार ये सेवा शुरू होने जीविका दीदियों के लिए रोजगार के नए आयाम खुले हैं और उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बेहतर साफ़ सफाई विद्यालयों में आवासित बच्चों के सेहत और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में मदद करेगा, और उनके लिए घर जैसा वातावरण मिलेगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी लगभग तीन वर्षो पुर्व से ही रामनगर, मैनाटांड, गौनाहा बगहा-2 और -बगहा-1 से ही सभी अनुसूचित जाति जन जाति आवासीय विद्यालयों में जीविका दीदी पौष्टिक साफ सुथरा भोजन उपलब्ध करा रही हेैं। लेकिन नये दिशा निर्देश के अनुसार स्कूल और हॉस्टल की साफ़ सफाई के अतरिक्त नये मेन्यू के हिसाब से भोजन भी जल्द उपलब्ध कराएंगी , जिसके लिए जीविका दीदीयों को नये सिरे से तैयार किया जा रहा, जिसके अंतर्गत दीदी की रसोई अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज और दीदी की रसोई राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

/गोविन्द