पंजाब नेशनल बैंक ने की जीविका समीक्षात्मक बैठक
सहरसा,19 फरवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सोमवार को डीबी रोड स्थित एक निजी होटल में जीविका समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का उद्घाटन भागलपुर मंडल प्रमुख प्रभाष चंद्र लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रमुख ने कहा कि कई विभागों में अब जीविका समूह की कार्य बढ़ गई है।कई कार्यों को महिला एक समूह बना कर आत्मनिर्भर हो रही है।ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक भी हमेशा आप लोगो के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। उन्होंने जीविका से जुड़े महिलाओ से सभी समूह का खाता खोलवाने की अपील की।
प्रमुख ने कहा कि बैंक भी आपके कार्यों में आने वाली आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए लोन की सुविधा देगी। शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार ने जीविका समूह के कार्यों की जानकारी लेकर बचे हुए जीविका स्वयं सहायता समूहों का बैंक खाता खोलने की अपील की। प्रबंधक ने विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी समूह से जुड़ी महिलाओ से लेकर विभिन्न समूह को प्राप्त विभिन्न राशियों के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। मौके पर जिले के विभिन्न शाखा में पदस्थापित शाखा प्रबंधक, कर्मी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा