जदयू को मजबूती देने के लिए श्यामलाल को मनोनीत किया गया नगर उपाध्यक्ष
Nov 27, 2024, 16:40 IST
कटिहार, 27 नवम्बर (हि.स.)। श्याम लाल यादव को जिला जनता दल यूनाइटेड के कटिहार नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जदयू नगर अध्यक्ष अमित शाह ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि श्याम लाल यादव पार्टी हित में सफलतापूर्वक अनवरत कार्य करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्याम लाल यादव को बधाई देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता भाई सिकंदर, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद राय, नदीम इकबाल, बच्चू भट्टाचार्य, श्याम केशरी आदि जदयू नेताओं ने कहा है कि संगठन की मजबूती में श्यामलाल नीतीश सरकार के कामों को गली-गली तक पहुंचाने का काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह