जदयू का जिलावार कार्यकर्ता समागम छह से

 

पटना, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सत्ताधारी जदयू भी जिलावार कार्यकर्ता समागम करेगी। इसकी शुरुआत जहानाबाद से 06 अक्टूबर को होगी। इस कार्यकर्ता समागम को प्रत्येक जिले में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा संबोधित करेंगे।

राषट्रीय महासचिव मनीष वर्मा समागम के दौरान पंचायत से लेकर प्रखंड और जिले स्तर के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे समता पार्टी के समस्य से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को भी सम्मानित करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में यह समागम होगा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा खुद इसे नेतृत्व करेंगे। जहानाबाद के बाद 7 और 8 अक्टूबर को खगड़िया में मनीष वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी