झंझारपुर से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को मिला विजयी प्रमाण पत्र
Jun 4, 2024, 22:32 IST
मधुबनी,4 जुन,(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केन्द्र पर मंगलवार की देर शाम झंझारपुर से एनडीए के जदयू उम्मीदवार की जीत की विधिवत प्रशासनिक घोषणा की गयी। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी वीआइपी के सुमन महासेठ को भारी मतों से पराजित कर विजयी हुए हैं।
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम विजयी जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा