जन आरोग्य योजना से वंचित लोगों का नि:शुल्क बना आयुष्मान कार्ड

 




अररिया, 02 मार्च(हि.स.)। प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना से अयोग्य लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड फारबिसगंज के विभिन्न पीडीएस दुकानदारों के यहां शनिवार को बनाया गया।खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगा।

वैसे लोग जिनका प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत योग्य लाभुकों की सूची में नाम नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से मदद मिलना निश्चित किया गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत कार्ड भी आज से बनाया गया।इस विशेष अभियान का शुभारंभ दो मार्च शनिवार को हुआ।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सभी लोगों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर यानि वसुधा केंद्र पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गयी है।

मौके पर अधिकारियों ने बताया कि कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहें।इसके लिए पंचायत एवं नगर परिषद स्तर के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड और पंच सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे, क्योंकि जितना ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाएगा, उतना ज्यादा कार्ड बनाया जा सकेगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने- अपने क्षेत्रों में गृह भ्रमण कर लोगों को जागरूक की और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया एवं कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी दी ।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को इसका लाभ मिलेगा। किसी कारणवश जो राशनकार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले सके हैं, उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा, जिसमें पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जाता है। योजना का संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड बना कर उपलब्ध कराई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा