जयपुर-जोगबनी के बीच एक फेरे वाली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
अररिया, 14 नवंबर(हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने पहली बार जयपुर -जोगबनी के बीच एक फेरे वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की है।लोक आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों के भारी-भरकम भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा यह घोषणा की गई है।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसुचना संख्या 510 / एस टी/ 2023 दिनांक 13.11. 23 के आलोक में इस आशय की जानकारी देते हुए डीआरयुसीसी के सदस्य विनोद सरावगी तथा बछराज राखेचा ने बताया की कुल एक फेरे वाली यह स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को 09741 के रूप में जयपुर से प्रातः 9:15 पर खुलकर आगरा फोर्ट, टूंडला, प्रयागराज, पटना होते हुए 17 नवंबर को रात्रि 3:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 20 नवंबर को ट्रेन संख्या 09742 के रूप में जोगबनी से रात्रि 8:00 बजे खुलकर 22 नवंबर को अहले सुबह 3:15 पर जयपुर पहुंचेगी।कुल 18 कोचों वाली इस स्पेशल ट्रेन में दो कोच 3एसी, 6 कोच स्लीपर श्रेणी,आठ कोच सामान्य श्रेणी के एवं दो कोच एसएलआर के होंगे।
राखेचा एवं सरावगी ने कहा की जोगबनी से जयपुर के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव उनके द्वारा डीआरयूसीसी की पिछ्ली बैठक में दिया गया था।उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में जोगबनी में आधारभूत संरचनाओं के पूरे हो जाने के बाद रेलवे इस स्पेशल ट्रेन को नियमित कर देगा।
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू, अवधेश कुमार साह, मनोज कुमार भारती,राकेश रोशन, सुशील घोषाल, सुभाष अग्रवाल आदि ने इस स्पेशल ट्रेन को चलाए जाने हेतु रेलवे के प्रति आभार जताते हुए कहा की छठ पर पर आने वाले प्रवासी बिहारीयों को इस ट्रेन के परिचालन से काफी सुविधा होगी। इस ट्रेन का ठहराव फारबिसगंज में दो मिनटों के लिए दिया गया है।जबकि अररिया कोर्ट में यह ट्रेन नहीं रुकेगी जिसे लेकर विनोद सरावगी ने अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से पहल करने का अनुरोध किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा