धूमधाम से मनाया गया शहीद जगदेव बाबू का 102 वां जन्मदिवस
कटिहार, 02 फरवरी (हि.स.)। शहीद जगदेव बाबू का 102वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ शुक्रवार को मनाया गया।
इस अवसर पर न्यू मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि आज ही के दिन 02 फरवरी 1922 को जगदेव बाबू का जन्म जहानाबाद के कुर्था प्रखंड में हुआ था। जो शोषित, वंचित, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पीछड़ा समाज के आवाज थे।
उन्होंने उनके हक और अधिकार के लिए आवाज उठाते हुए और संघर्ष करते थे।उन्होंने ही नारा दिया था सौ ने नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। जब शोषित एवं वंचित समाज के हक और अधिकार के लिए जब वह 05 सितंबर 1974 को धरना दे रहे थे तभी तत्कालीन कांग्रेस की सामंतवादी सरकार उनकी हत्या करवा दिया।हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द