क्रिकेटर ईशान किशन के पिता जदयू में शामिल होंगे
Oct 27, 2024, 11:44 IST
पटना, 27 अक्टूबर (हि.स.)।
क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे रविवार को बिहार की सत्तारूढ़ जदयू में शामिल होने जा रहा हैं। वे नवादा में अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामेंगे।
जदयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह रखा गया है। इसी मौके पर प्रणव कुमार पांडे उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता लेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं। वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी