आईपीएस विकास वैभव बन गए हैं यूथ आइकॉन : सुमन मल्लिक

 


अररिया, 09 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में बिहार राज्य योजना परिषद के परामर्शी विकास वैभव को देश का यूथ आइकॉन करार दिया। मल्लिक ने कहा कि विकास वैभव के द्वारा चलाये जा रहे ''लेट्स इंस्पायर बिहार'' अभियान से बिहार की गौरवमयी ऐतिहासिक संस्कृतियों को नजदीकी से जानने का मौका समस्त राज्यवासियों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास वैभव के इस मुहिम का उद्देश्य बिहार के गौरवशाली परंपरा के बारे में नई पीढ़ी को बताना है। मल्लिक ने कहा की सच्चे मायने में विकास वैभव बिहार के युवाओं के आइकॉन हैं। उन्होंने कहा कि विकास वैभव के इस मुहिम से विकसित बिहार बन रहा है। बिहार के युवा ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आम और खास लोग भी जुड़ रहे हैं, जो इसके विशेष उद्देश्यों को साबित करती है। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे इस मुहिम का पूर्ण समर्थन करें ताकि बिहार राज्य और भी समृद्ध हो। उन्होंने बेगूसराय में वृहत जनसंवाद नमस्ते बिहार में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से भाग लेने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश