बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने डीजीपी शिष्टाचार मुलाकात की
पटना, 09 सितम्बर (हि.स.)। बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिष्टाचार मुलाकात सोमवार किया।
पटना स्थित सरदार पटेल भवन में बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के 2021-22 बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक आलोक राज से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, जितेन्द्र सिंह गंगवार एवं पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), विनय कुमार भी उपस्थित रहें।
डीजीपी से जिने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने भेंट की उनमें, मोहिबुल्लाह अंसारी, कोटा किरण कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अतुलेश झा, अभिनव, दिव्यांजली जयसवाल एवं शिवम धाकड़। बिहार कैडर के प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों में शैलेन्द्र सिंह एवं अतुलेश झा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के, कोटा किरण कुमार तेलंगाना के, दिव्यांजली जयसवाल छत्तीसगढ़ के, शिवम धाकड़ मध्यप्रदेश के, भावरे दिक्षा अरूण महाराष्ट्र के एवं मोहिबुल्लाह अंसारी तथा अभिनव बिहार के रहने वाले हैं।
सभी प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में द्वितीय चरण की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान दिया है। इसके पूर्व इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों का 30 सप्ताह तक जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया गया था। इस दौरान वे 12 सप्ताह तक ग्रामीण थाने के स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी रहें। अब उन्हें 6 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए उच्च न्यायालय, पटना के साथ संबद्ध किया जा रहा है, जहां वे न्यायालय की कार्यप्रणाली से अवगत होंगे।
शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में पुलिस महानिदेशक, बिहार ने इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी