अन्तराष्ट्रीय रेत कला उत्सव मेंं भाग लेंगे सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र

 


पूर्वी चंपारण, 30 नवम्बर (हि.स.)। तेरहवी अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में शामिल होने के लिए पूर्वी चंपारण के सैड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र चयनित किये गये है।

मधुरेन्द्र इस उत्सव में भाग लेने के लिए गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित एक से पांच दिसम्बर तक कोणार्क के चंद्र बग्घा समुद्र तट पर होने वाली पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय उत्सव में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी मध्यम वर्गीय किसान शिव कुमार साह व गेना देवी के पुत्र युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार भारतीय कलाकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस आयोजन में भारत समेत विश्व भर के सैंड आर्टिस्ट भाग ले रहें हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने जाने के पूर्व सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बताया कि भारत से अन्य लेकिन बिहार से वे हमें इसमें शामिल होने आमंत्रण मिला हैं। इसको लेकर ओड़िसा सरकार के पर्यटन विभाग के निदेशक विश्वजीत रौत्राय ने ईमेल के जरिये फेस्टिवल में प्रतिभागी के रूप में आमंत्रण पत्र भेजा हैं।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव 2019 के विजेता रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार लोकसभा चुनाव 2019, विधानसभा चुनाव 2020 व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द/चंदा