इंटरसिटी एक्सप्रेस को विधायक और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र के लिए रवाना किया
पश्चिम चंपारण(बगहा), 12 मार्च(हि.स.)। बगहा वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित मांग इंटरसिटी एक्सप्रेस 15201/15202 बगहा से पाटलिपुत्र जानेवाली ट्रेन का मंगलवार सुबह 03 बजकर15 मिनट पर राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि इस ट्रेन की परिचालन की मांग बहुत दिनों से बगहा की जनता द्वारा किया जा रहा था। तकनीकी कारणों से इस ट्रेन को बगहा तक विस्तारित करने में विलम्ब हुआ।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला बगहा क्षमा प्रार्थी है। वहीं इस ट्रेन के परिचालन प्रारंभ होने से खासकर पटना में अध्यनरत छात्र और बगहा वासियो के द्वारा राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे,स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। वही इस ट्रेन को बगहा से परिचालन होने से लोगो मे हर्ष का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा