पुलिस अवर निरीक्षक पद के 1275 अभ्यर्थियों के योगदान संबंधी जारी हुआ निर्देश

 


पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय पटना ने पुलिस अवर निरीक्षक पद के 1275 अभ्यर्थियों के योगदान संबंधी दिशा –निर्देश गुरुवार को जारी किया। बीते 09.07.2024 को 1275 पुलिस अवर निरीक्षक पद के अभ्यर्थियों के अनुशंसा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्राप्त हुआ है। इन अभ्यर्थियों में 822 पुरुष एवं 450 महिलाएं एवं तीन ट्रासजेंडर अभ्यर्थी हैं।

बिहार पुलिस में पहली बार ट्रासजेंडर (01-पटना, 01-समस्तीपुर एवं 01-सीतामढ़ी से) की नियुक्ति हो रही है। उक्त चयनित/अनुशंसित अभ्यर्थियों का फोल्डर उनके गृह जिला के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। जहां आज से आगामी 10 अगस्त तक इन अभ्यर्थियों के अहर्ता, चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सीय जांच के उपरांत नियुक्ति के लिये सुयोग्य पाये जाने पर उनके गृह जिला से संबंधित पुलिस उप-महानिरीक्षक के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।

चयनित अभ्यर्थियों को निम्न अभिलेखों के साथ संबंधित नियुक्ति प्राधिकार के समक्ष व्यक्तिगत रूप से योगदान करना होगा। निर्धारित अवधि में योगदान न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी