लोहिया पुल को जाम से राहत दिलाने की पहल, रिक्शाडीह वैकल्पिक बस स्टैंड का डीडीसी ने किया निरीक्षण

 


भागलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। शहर में जाम की समस्या लंबे समय से आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। लोहिया पुल के समीप डिक्शन मोड़ पर स्थित पुराने बस स्टैंड के कारण यहां आए दिन भारी जाम लगता था। जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जाम की इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाईपास थाना क्षेत्र के समीप रिक्शाडीह में वैकल्पिक बस स्टैंड का निर्माण कराया है।

इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि फिलहाल यात्रियों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है और पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध है। शौचालय का निर्माण कार्य जारी है। वहीं अस्थायी तौर पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द यात्री शेड का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। जिला प्रशासन की इस पहल से शहर के ट्रैफिक दबाव में कमी आने के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर