सहरसा में मिले 1200 से अधिक आवेदन पर कार्रवाई की सूचना मोबाइल पर मिलेगी : विजय कुमार सिन्हा

 


सहरसा, 31 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में सहरसा जिले के विकास भवन में बुधवार को भूमि सुधार जन कल्याण संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिले के सभी अंचलों से भूमि से संबंधित सैकड़ों शिकायतें एवं आवेदन को देखा। इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि भूमि सुधार जन कल्याण संवाद नई सरकार की नई पहल है। उन्होंने कहा कि सहरसा में मिले 1200 से अधिक आवेदन पर कार्रवाई की सूचना मोबाइल पर मिलेगी।

विजय सिन्हा ने कहा कि इसके अंतर्गत प्रमंडलवार एवं जिलेवार जनता के बीच जाकर संवाद किया जाएगा, भूमि और राजस्व से जुड़ी समस्याओं को समझकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि अंचल स्तर पर ही पारदर्शी व्यवस्था विकसित हो और भूमि विवाद की संभावनाएं न्यूनतम हों। विजय सिन्हा ने कहा कि यह भी स्पष्ट किया कि 14 जनवरी के बाद अब तक जिन-जिन जिलों में संवाद आयोजित हुए हैं, वहां प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी और इसे सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया जाएगा, ताकि जनता को यह जानकारी मिल सके कि कितने आवेदन आए और कितनों का समाधान हुआ।

विजय सिन्हा ने कहा कि जिन मामलों में मूल भूमि अभिलेख जानबूझकर गायब किए गए हैं, ऐसे दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो नागरिक या व्यक्ति ऐसे अभिलेखों को खोजकर सरकार को सौंपेंगे, उन्हें “बिहारी योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। बेहतर, ईमानदार और जनहित में कार्य करने वाले पदाधिकारियों को भी चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा तथा विभागीय स्तर पर उन्हें प्रोत्साहन देने के सभी आवश्यक प्रावधान सुनिश्चित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर बिहारवासी की भूमि से जुड़ी समस्या का न्यायपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

आज 1200 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में 1200 से अधिक आवेदन आए । इन सभी आवेदनों पर कार्रवाई का भरोसा विजय सिन्हा ने दिया। उन्होंने कहा कि आमलोगों से मिले सभी आवेदनों को कंप्यूटर पर अपलोड कर सभी आवेदकों के मोबाइल पर क्रमवार कार्रवाई की सूचना दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा है कि संवाद में उदाहरण के तौर पर अंचलवार पांच–पांच शिकायतों को उठाया गया है और अधिकारियों के समक्ष उनकी परेशानी सुनी गई है। बाकी मिले सभी आवेदनों पर भी गंभीरता से कार्रवाई होगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर कार्रवाई की सूचना भेजी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार