2047 तक विकसित भारत का संकल्प का शपथ दिलाकर दी गई योजनाओ की जानकरी
सहरसा,09 जनवरी (हि.स )। विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा द्वारा एलईडी युक्त आडियों एवं वीडियो के माध्यम से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देकर आन स्पाट लोगो को योजना का लाभ दिया जा रहा है।जिसके अंतर्गत कहरा प्रखंड के पड़री स्थित रामजानकी मंदिर और तिवारी टोला सहरसा में शिविर लगाकर लोगो को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।
मौके पर सभी लोगों को 2047 तक विकसित भारत का संकल्प का शपथ दिलाया गया।वहीं शिविर में डाक विभाग सहित विभिन्न बैंक तथा उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओ का स्टॉल लगाया।स्थानीय लोग योजनाओ के स्टॉल पर प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना आदि की जानकारी लेकर उसका लाभ ले रहे है।
नोडल अधिकारी ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से शहरवासियो को बहुत फायदा हो रहा है।वही लोगो द्वारा जानकारी भी हासिल की जा रही है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक एलडीएम, पड़री के मुखिया सहित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव झा, अर्जुन अवस्थी,भागेश्वर शर्मा, रणविजय यादव,अनुज सिंह, अखलेश पांडेय, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।जिन्होंने केन्द्र सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा