मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 'उद्योग वार्ता' संपन्न,बिहार में एआई इकोसिस्टम और आधुनिक गवर्नेंस पर जोर
पटना, 09 जनवरी (हि.स)।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आज पटना एयरपोर्ट के समीप स्थित वायुयान संगठन निदेशालय, बिहार में 'उद्योग वार्ता' का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस बैठक में उद्योग जगत के 13 प्रमुख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का विस्तार, डिजिटल गवर्नेंस और औद्योगिक समस्याओं का त्वरित समाधान रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आधुनिक तकनीक और एआई को हर स्तर पर लागू करना है। उन्होंने कहा, दुनिया तेजी से बदल रही है और बिहार को भी एक सुदृढ़ एआई इकोसिस्टम विकसित करना होगा।
प्रत्यय अमृत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एआई के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचे और सरकारी कार्यप्रणाली में इसका प्रभावी उपयोग हो।
मौके पर गूगल इंडिया के प्रतिनिधि राजेश रंजन ने बिहार के युवाओं को एआई क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव दिया। इसके तहत एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें आगामी 6 महीनों में लगभग 10,000 बच्चों को एआई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम कॉलेजों में भी संचालित करने का प्रस्ताव है, जिस पर मुख्य सचिव ने सकारात्मक रुख दिखाया।
अजय सिंह और आनंद कुमार ने एआई के माध्यम से शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण तथा आम नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई। मुख्य सचिव ने तुरंत सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को इस प्रस्ताव पर गहन विचार करने का निर्देश दिया।
संस्थापक पृथ्वी मड्डिराला ने केरल के सबरीमाला की तर्ज पर 'स्मार्ट शेल्टर' और 'स्मार्ट पोल' (एआई कैमरा युक्त) का मॉडल प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने इस पर विचार करते हुए कहा कि बिहार के चुनिंदा इंडस्ट्रियल ज़ोन में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा सकता है।
सीईओ श्रिया दामिनी ने व्हाट्सएप के माध्यम से 24*7 सरकारी सेवाओं और सूचनाओं की उपलब्धता पर प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन (बीपीएसएम) को इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने केवल प्रस्ताव ही नहीं सुने, बल्कि उद्यमियों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी