इंडोर स्टेडियम में हुआ बालक और बालिका वर्ग का हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता
Aug 29, 2024, 19:20 IST
अररिया , 29 अगस्त (हि.स.)।
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालक एवं बालिका अंडर 14 तथा अंडर 17 वर्ग में खेल का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कला कौशल का प्रदर्शन किया।
शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक मो. आकिफ वक्कास के द्वारा विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक रूपेश राज के अलावा शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर