नरपतगंज के भारत नेपाल सीमा से सटे मतदान केन्द्रों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

 




अररिया,08 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी इनायत खान, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना, बसमतिया, बेला आदि क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। बूथों के निरीक्षण के दौरान बिजली, पानी, शौचालय रैंप आदि की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा को लेकर मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।साथ ही अति संवेदनशील बूथ को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी मतदाताओं से भी मिलकर निर्भीक एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

बूथ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इनायत खान एसपी अमित रंजन समेत फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अंकिता सिंह, घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा