अग्नि पीड़ित सात परिवारों के बीच इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने राहत सामग्री वितरण किया

 


सहरसा,19 दिसम्बर (हि.स.)। इंंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले के आपदा पीड़ित परिवार के बीच निरंतर राहत वितरण कार्य चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को रेडक्रॉस कार्यालय परिसर में नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत के पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधन समिति सदस्य मो. मकसूद आलम से प्राप्त सूची के सत्यापन अनुसार नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत के ऐराजी गांव के पीड़ित परिवार पूजा देवी,फूल देवी,मुन्नी देवी,चंदा देवी, बबिता देवी,राधा देवी एवं छोटी देवी के बीच इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर अबुल कलाम, कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद,प्रबंधन समिति सदस्य डॉ खुर्शीद आलम,कार्यालय प्रभारी रहमान आलम, वोलेंटीयर मो मोती,भूपेंद्र मुखिया,महावीर साह की उपस्थिति में राहत सामग्री के रुप में तारपोलीन शीट एवं कंबल का वितरण किया। ठंड से बचाव को लेकर तारपोलीन सीट एवं कंबल राहत सामग्री पाकर लाभुकों ने रेडक्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द