भारत-नेपाल सीमा हुआ सील, अररिया में मतदाता मतदान के लिए पूरी तरह तैयार

 


फारबिसगंज/अररिया, 06 मई (हि.स.)। अररिया लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान होना है. मतदाता मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आसमान में उमड़े बादल के कारण मौसम में थोड़ी नमी आयी है. इससे जिला प्रशासन को इस बात का भरोसा है कि पिछले चुनाव से मतदान का प्रतिशत कम नहीं होगा। प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी तेज हो गयी है. ऐसे में एक प्रतिशत भी कम मतदान प्रतिशत किसके लिये नुकसानदायक होगा कहना मुश्किल है. बहरहाल 07 मई को तीसरे चरण के लिए जिले के तीन मुख्य दलों समेत छह निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह, राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम व बहुजन समाज पार्टी के गौसूल आजम के अलावा मो इस्माइल, जावेद अख्तर, अखिलेश कुमार, मुस्ताक आलम, मो मोबिनुल हक, शत्रुध्न प्रसाद सुमन शामिल है.

लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को कस्टम के अधिकारियों ने जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी की उपस्थिति में सील कर दिया।वही, सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किये जाने के बाद नेपाल ने भी अपनी सीमा को सील कर दिया है. सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां, जो नेपाल सैर-सपाटे अथवा किसी कार्य से गयी थीं फंसी रह गयीं.

इस संबंध में जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. जो लोग सीमा सील होने के बाद नेपाल में या भारत में फंस गये हैं, सिर्फ उन्हें ही पहचान पत्र दिखाने के बाद आने-जाने दिया जायेगा. जो भी लोग नेपाल से भारत यात्रा करने जानेवाले हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. अब सीमा को 48 घंटे बाद मंगलवार को चुनाव समाप्त होने के बाद ही खोला जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रिंस कुमार/चंदा