अत्यधिक ठंड को देखते हुए पटना में कक्षा 5 तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद

 


पटना, 11 जनवरी (हि.स.)। पटना जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

यह आदेश प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी समान रूप से लागू होगा। जिला प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय छोटे बच्चों को ठंड से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि, कक्षा-6 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियाँ पूरी तरह बंद नहीं की गई हैं। इन कक्षाओं का संचालन अब संशोधित समय-सारणी के तहत पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप समय-सारणी में आवश्यक बदलाव सुनिश्चित करें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अथवा उनसे संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश के दायरे से बाहर रहेंगी तथा उनका संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।

यह आदेश पटना जिले में 12 जनवरी 2026 से लागू होकर 13 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त